(www.arya-tv.com) ऑस्ट्रेलिया के जंगालों में लगी आग को बुझातें समय एक हेलीकॉप्टर पानी की बौछार करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फायर डिपार्टमेंट के लोग यहां लगी आग पर काबू पाने के प्यास में लगे है और तमाम तरह की कोशिश की जा रही है।
ऑस्ट्रेलियाके जंगलों में लगी आग पर अभी तक काबू नही पाया जा सका है। फायर डिपार्टमेंट के अधिकरी ने बताया कि क्वींसलैंड के जंगलोें में लगी आग को बुझाने की कोशिश में लगा एक हेलीकॉप्टर आग का शिकार हो गया।
ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में आग लगने की घटनाएं तो होती रही है। क्वींसलैठ की राजधानी ब्रिस्बेन के उत्तर में 150 किलोमीटर की दूरी पर एक लोकप्रिय समुग्रतट है।
जहां पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसमें फायर डिपार्टमेंट को आग पर काबू पान में काफी टाइम लग गया। जंगलों में रहने वाले लोगों को बचाने के लिए और आग पर काबू पान के लिए राज्य के सभी फायर ब्रिगेउ की गाड़ियां और एंम्बुलेंस को बुलाया गया है।
आग पर काबू पाने में समस्या कुछ क्यों हो रही,कि जंगलों में काफी ऊंची-ऊंची झाड़ियां हैं।
