तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की सुरक्षा को लेकर उसकी पत्नी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने तिहाड़ प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. अनुराधा चौधरी ने तिहाड़ के एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर संदीप के जीवन को खतरे में डालने का आरोप लगाया और जेल के अंदर एक आपराधिक नेटवर्क के कामकाज की भी बात की.
अनुराधा चौधरी का कहना है कि संदीप पर जेल में हमला किया गया और उसके जान को खतरा है. उन्होंने जेल अधिकारियों पर आरोप लगाया कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने काला जठेड़ी को हरियाणा की जमीन बेचने का ऑफर दिया था. इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस अधिकारी ने अपनी स्वार्थ के लिए संदीप को मोबाइल फोन तक मुहैया कराया, जिससे वह जेल से बाहर के मामलों को कंट्रोल कर सके.
अनुराधा चौधरी ने यह भी कहा कि तिहाड़ जेल के भीतर जमीन की खरीद-फरोख्त का अवैध धंधा चल रहा है और जेल प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार है. संदीप की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनुराधा ने तिहाड़ प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की.