(www.arya-tv.com) शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (103) के शानदार शतक और डेविड वार्नर (95) तथा स्टीवन स्मिथ (93) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे डे नाइट एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 150.4 ओवर में नौ विकेट पर 473 रन का विशाल स्कोर बना कर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने इसके जवाब में स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 17 रन बना लिए। वह अभी पहली पारी में 456 रन से पीछे है।
रोरी बर्न्स चार रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने जबकि हसीब हमीद छह रन बनाकर माइकल नेसर की गेंद पर आउट हुए। स्टंप्स के समय डेविड मलान एक और कप्तान जो रुट पांच रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने आज दो विकेट पर 221 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 61.4 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिसमें टीम ने सात विकेट खोकर 252 रन बनाए।
लाबुशेन ने 95 और स्मिथ ने 18 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया। लाबुशेन बेशक बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने अपना पहला एशेज शतक लगाया। 241 के स्कोर पर लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। वह 103 रन बना कर आउट हुए।लाबुशेन ने 305 गेंदों में आठ चौके लगाए।
फिर 291 के स्कोर पर पिछले मैच के हीरो रहे ट्रैविस हेड का विकेट गिरा, हालांकि स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा। इसके तुरंत बाद 294 रन पर कैमरन ग्रीन आउट हो गए। इस बीच अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी क्रीज पर आए, तब जाकर जल्दी विकेट गिरने का सिलसिला थमा।
उन्होंने स्मिथ के साथ सूझबूझ वाली पारी खेलते हुए छठे विकेट के लिए 91 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन 385 के स्कोर पर स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट खो दिया। स्मिथ 201 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 93 रन बना कर आउट हुए। इस बीच कैरी ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए और 51 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर विकेट खो बैठे। 390 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का यह सातवां विकेट था। कैरी ने 107 गेंदों पर पांच चौके लगाए।
अंत में निचले क्रम के बल्लेबाजों स्टार्क और माइकल नेसर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अहम योगदान दिया। स्टार्क और नेसर ने आठवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े और टीम को 448 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर नेसर ने अपना विकेट गंवा दिया। नेसर ने 24 गेंदों पर 35 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। आठ विकेट गिरने के बाद स्टार्क ने मोर्चा संभालते हुए 25 रन और जोड़े तथा टीम को 473 के स्कोर पर पहुंचाया। बाद में झाई रिचर्डसन का विकेट गिरने पर ऑस्ट्रेलिया ने इसी स्कोर पर पारी घोषित कर दी। स्टार्क ने 39 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 39 रन बनाये।
इंग्लैंड की तरफ से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक तीन, जेम्स एंडरसन ने दो और स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिंसन तथा कप्तान जो रूट ने एक-एक विकेट लिया।