अपकमिंग फिल्म लाल कप्तान (Laal Kaptaan) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में सैफ अली खान दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
सैफ अली खान जल्द ही फिल्म लाल कप्तान (Laal Kaptaan) में नज़र आने वाले हैं। फिल्म के निर्माता इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय के ‘कलर येलो प्रोड्क्शन’ हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान नागा साधू की भूमिका में हैं जो फिल्म में यात्रा पर होंगे जिसमें ड्रामा, बदला और छल होगा। फिल्म के पहले पोस्टर में सैफ नागा साधु के अवतार में दिखाई दिए थे। बात करें दूसरे पोस्टर की तो उसमे सैफ अली खान एक समुद्री लुटेरे के अवतार में नज़र आ रहे थे।
इस पूरी फिल्म में सैफ अली खान का लुक डरावना ही नज़र आने वाला है। बता दें कि फिल्म लाल कप्तान (Laal Kaptaan) नवदीप सिंह के निर्देशन में बन रही है। यह फिल्म पहले 6 सितम्बर को रिलीज़ हो रही थी लेकिन फिर इसकी रिलीज़ डेट बदल दी गई। अब ये फिल्म 18 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म (Laal Kaptaan) के ट्रेलर की बात करें तो इस ट्रेलर को चैप्टर 1 बताया गया है, जिसका नाम दिया गया है- द हंट … यानि शिकार। इस ट्रेलर के वीडियो में सैफ अली खान की दमदार एक्टिंग दिख रही है और साथ ही फिल्म के डायलॉग्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। उसमे से एक डायलाग है – आदमी के पैदा होते ही काल अपने भैंसे पे बैठ कर चल पड़ता है उसे वापिस लिवाड़ें … आदमी की जिंदगी उतनी जितना समय लगा उस भैसे को लगा उस तक पहुंचने में , जो फैंस को बहुत पसंद आया है।
