यूपी के कौशांबी में गुरुवार की शाम एक 17 वर्षीय लड़की का शव झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई, वह सुबह साइकिल से पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति से मजदूरी का पैसे लेने गई थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही फील्ड यूनिट टीम ने मौके से तमाम साक्ष्य एकत्रित जांच कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एसपी राजेश कुमार ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, कड़ा धाम थाना क्षेत्र के बक्शी का पुरवा गांव की 17 वर्षीय शिवानी सरोज के माता-पिता बीमार रहते हैं. जिस वजह से परिवार में आर्थिक तंगी की स्थिति बनी रहती है. परिवार की सारी जिम्मेदारी शिवानी (17) पर थी. वह पास पड़ोस के गांवों में जाकर लोगों के यहां मजदूरी करती थी. इसी से परिवार की जीविका चलती थी.
गले में मिलें चोट के निशान
शिवानी ने पड़ोस के बागबंशी गांव के नवाब नाम के शख्स के यहां काफी दिनों पहले मजदूरी की थी. जिसका पैसा बकाया था. शिवानी गुरुवार को लगभग सुबह 6 बजे साइकिल से पैसे लेने के लिए बागबंशी गांव निकली थी. शाम को उसका शव सौरई गांव के समीप झाड़ी (खरपतवार) में मिली. उसकी साइकिल भी पास में मिली. उसके गले में चोट के निशान हैं.
साइकल से हुई शव की शिनाख्त
इसके अलावा कपड़े भी फटे थे. किशोरी की लाश मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. किशोरी के शव की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों को बुलाया गया. शिवानी के माता-पिता भी मौके पर पहुंचे. मृतका की मां ने साइकिल से शिवानी की पहचान की. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रेप के बाद हत्या की आशंका
एसपी राजेश कुमार के मुताबिक, कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई गांव के पास सरपतो में एक लड़की का शव मिला है, शरीर पर चोट के निशान हैं. शव के पास मिली साइकिल से मृतका की मां ने पहचान की है. एसपी ने कहा कि मृतका के कपड़े अस्त व्यस्त थे. शव को देखने से लग रहा है कि रेप कर हत्या की गई है. साक्ष्य जुटाए जा रहे है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.