कुशीनगर पुलिस ने ऐसे वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है जिस गिरोह के लोग शादी ब्याह में टेंट हाउस या खाना बनाने वाली टीम में शामिल होकर काम करते थे और रात में मौका देखकर वाहन चोरी करके फरार हो जाते थे. इतना ही नहीं चोरी के इस वाहन का प्रयोग यूपी से बिहार में शराब की तस्करी में करते थे.
पुलिस ने यूपी और बिहार में फैले इस अंतरप्रांतीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 4 बाइक और एक बोलेरो बरामद हुआ है. पटहेरवा पुलिस ने तीनों शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इस शातिर गैंग का खुलासा किया है.
शातिराना अंदाज में करते थे वारदात
अगर आपके घर कोई मांगलिक कार्यक्रम पड़ता है तो आपको सजग रहने की जरूरत है क्योंकि आपके घर टेंट लगाने वाली टीम या फिर आपके घर खाना बनाने वाली टीम में शातिर चोर भी हो सकते हैं. कुशीनगर की पटहेरवा थाने की पुलिस ने एक ऐसे ही वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है जो इस तरह शादी ब्याह में खाना बनाने वाली या टैंट लगने वाली टीम में शामिल होकर मौका देखते ही घटना को अंजाम देते थे.
यूपी और बिहार दोनों राज्य में फैले इस गिरोह में शामिल बदमाश बड़े शातिराना अंदाज में वाहनों की चोरी करते थे. इस गिरोह के लोग सबसे पहले किसी टेंट लगाने वाली या खाना पकाने वाली टीम में शामिल हो जाते थे. शादी ब्याह में भले ही ये टेंट लगाते या खाना पकाने में सहयोग करते लेकिन इनकी निगाह वाहनों पर ही रहती थी. रात में काम खत्म होने और सबके निश्चिंत हो जाने के बाद शातिर बाइक या चार पहिया वाहनों का लॉक तोड़ते थे और वाहन लेकर फरार हो जाते थे.जब तक लोगों को पता चलता तब ये काफी दूर निकल जाते थे.
पुलिस ने इस तरह जाल बिछाकर की कार्रवाई
पटहेरवा थानाक्षेत्र में अचानक बढ़ी वाहन चोरी की घटनाओं से पुलिस परेशान थी. पुलिस ने गहनता से जांच की तो अधिकांश गाड़ियां मांगलिक कार्यक्रमों से ही चोरी हुई थीं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर वाहन चेकिंग के दौरान पटहेरवा थानाक्षेत्र के कुचिया पिपरा निवासी महमूद आलम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो इस शातिर गिरोह का खुलासा हुआ.
इसके बाद पुलिस ने बिहार के गोपालगंज निवासी गोलू और अजीत गोंड की भी गिरफ्तार किया.इन सबकी निशानदेही पर चोरी की गईं 4 बाइक और एक बोलेरो बरामद किया गया. इस गिरोह का खुलासा करते हुए सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. यह लोग शातिर तरीके से घटना को अंजाम देते थे.