यूपी में खाद की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही, जिस कारण ग्रामीणों का सब्र जबाब देता जा रहा है. ताजा मामला कुशीनगर जनपद का है, यहां रामकोला थाना क्षेत्र के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड, कुसुम्हा में खाद वितरण के दौरान लाइन में लगने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जूते-चप्पल चलते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार करने की बात कही है. वहीं इस घटना ने खाद वितरण में प्रशासन की पोल जरुर खोल दी है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की है, जब कुसुम्हा, रामकोला की सहकारी समिति पर यूरिया खाद का वितरण हो रहा था. सरकारी नियमों के अनुसार किसानों को आधार कार्ड के आधार पर खाद दी जा रही थी. इसी दौरान चकिया गांव के रहने वाले तेजू और गोमल के परिवार वालों के बीच लाइन में लगने को लेकर कहासुनी शुरू हुई. यह विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जूते और चप्पल चलाए. स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
वायरल वीडियो और पुलिस की प्रतिक्रिया
मारपीट का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद रामकोला थाना पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन तहरीर मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
खाद वितरण की स्थिति
रामकोला की कुसुम्हा सहकारी समिति पर इस सत्र में अब तक कुल 3200 बोरी यूरिया खाद का वितरण हो चुका है. घटना वाले दिन 220 बोरी खाद वितरित की गई थी. यूरिया की कमी और वितरण में अनियमितताओं की शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिसके कारण किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है.