(arya news)लखनऊ। भारत की अग्रणी और सबसे ज्यादा बिकने वाली मैट्रेस, घरेलू फर्नीचर एवं फर्निर्शिंग ब्रांड, कर्ल-आॅन ने आज शहर में ‘एसटीआर8 टेक्नोलाॅजी’ लाँच की। यह मैट्रेस में कड़ापन और कोमलता के सही संतुलन वाला अपनी तरह का पहला इनोवेशन है। इससे आपकी मांसपेशियों को समुचित राहत और वृद्धि मिलती है जो आजकल की व्यस्त जीवनशैली के कारण कम व्यायाम करने वाले अधिकांश लोगों के लिए बहुत जरूरी है।
शहर में आयोजित प्रेस वार्ता में इस नई टेक्नोलाॅजी और कंपनी की विकास योजना की जानकारी देते हुए कर्ल-आॅन की ओर से नवाचार एवं नई टेक्नोलाॅजी पर ज्यादा फोकस करने की बात कही गई। इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य आधुनिक, युवा एवं वैश्विक अनुभव रखने वाले भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने के लिए अपना उत्पाद भंडार बढ़ाना है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी अगले दो वर्षों में मैट्रेस तथा घरेलू फर्नीचर और फर्निर्शिंग कैटेगरी में 125 से ज्यादा विविधतापूर्ण नए उत्पाद और नवोन्मेषी टेक्नोलाॅजी लाँच करने वाली है। यह विस्तार योजना पिछले कुछ वर्षों से जारी कर्ल-आॅन की व्यापक विकास रणनीति का हिस्सा है जिसका लक्ष्य भारत के सबसे बड़े मैट्रेस ब्रांड से बढ़कर एक समग्रतापूर्ण घरेलू फर्नीचर एवं फर्निर्शिंग ब्रांड बनना है। इसके संकेत पिछले साल इस कैटेगरी की बिक्री में हुई शानदार वृद्धि में मिल चुके हैं। कर्ल-आॅन ने इस वर्ष शोफा की रेंज लाँच की थी जिससे भारत में अभी तक के अप्रयुक्त सेमी-प्रीमियम सोफा बाजार की माँग पूरी हो रही है।
लखनऊ में प्रेस वार्ता में ‘एसटीआर8‘ का औपचारिक रूप से अनावरण करने के बाद कर्ल-आॅन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुधाकर पई ने कहा, ‘‘उत्तर भारतीय क्षेत्र हमारे ब्रांड के सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में शामिल है। इस क्षेत्र में हमारी कुल बिक्री में 21 प्रतिशत का योगदान किया। कर्ल-आॅन घरेलू फर्नीचर कैटेगरी में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रहा है और फिलहाल हमारी 18 उत्पाद श्रेणियाँ तथा एसकेयू उपलब्ध हैं। इनमें हाल में सेमी-प्रीमियम सेगमेंट के लिए लाँच किए गए सोफा सम्मिलित हैं।