प्रदेश में भू, खनन , शराब और शिक्षा माफिया को चिह्नित कर उनकी प्रापर्टी का ब्योरा जुटा रही है

# ## UP

(www.arya-tv.com)यूपी में माफिया की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए स्थानीय पुलिस व STF के साथ ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी नजर गड़ा दी है। प्रदेश में भूमाफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, शिक्षा माफिया को चिह्नित कर उनकी प्रापर्टी का ब्योरा जुटा रही है। जल्द ही प्रशासन चिन्हित टॉप 25 माफिया (मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद समेत) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। जिसके लिए पुलिस-प्रशासन आवश्यक तैयारी करने में जुटा है।

ये हैं  टॉप 25 माफिया

शासन स्तर पर चिह्नित 25 बड़े माफिया की लिस्ट पुलिस-प्रशासन ने तैयार की है। जिसमें मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का नाम भी शामिल है। पुलिस-प्रशासन अब अन्य चिन्हित 23 माफिया का ब्यौरा खंगाल रही है। जो इनके करीबी हैं। साथ ही अन्य माफिया पर भी नकेल कसने के लिए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदेश में चिन्हित 25 माफिया में 13 यूपी वेस्ट के हैं।

  • गाजीपुर युसूफपुर मोहम्दाबाद निवासी मुख्तार अंसारी
  • प्रयागराज खुल्दाबाद थाना क्षेत्र निवासी अतीक अहमद
  • वाराणसी चौबेपुर निवासी बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण कुमार सिंह
  • लखनऊ हसनगंज निवासी ओमप्रकाश उर्फ बब्लू श्रीवास्तव
  • बिजनौर स्योहारा थाना क्षेत्र निवासी मुनीर
  • अंबेडकरनगर हंसवार थानाक्षेत्र निवासी खान मुबारक
  • गाजियाबाद लोनी निवासी अमित कसाना
  • शामली आदर्श मंडी निवासी आकाश जाट
  • मेरठ सरूरपुर निवासी उधम सिंह
  • मेरठ सरूरपुर निवासी योगेश भदौड़ा
  • बागपत बड़ौत निवासी अजीत उर्फ हप्पू
  • मुजफ्फरनगर रतनपुर निवासी सुशील उर्फ मूंछ
  • मुजफ्फरनगर कोतवाली निवासी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा
  • गौतमबुद्धनगर कासना निवासी सुन्दर भाटी उर्फ नेताजी
  • गौतमबुद्धनगर कासना निवासी अनिल भाटी
  • गौतमबुद्धनगर बादलपुर निवासी अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर
  • गौतमबुद्धनगर दनकौर निवासी सिंघराज भाटी
  • गौतमबुद्धनगर जारचा निवासी अंकित गुर्जर
  • वाराणसी कोतवाली निवासी सुभाष सिंह ठाकुर
  • आजमगढ़ जीयनपुर निवासी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह
  • गाजीपुर मुहम्मदाबाद उमेश राय उर्फ गौरा राय
  • गाजीपुर सैदपुर निवासी त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन कुमार
  • लखनऊ कैंट निवासी मो. सलीम
  • लखनऊ कैंट निवासी मो. सोहराब
  • लखनऊ कैंट निवासी मो. रुस्तम हैं।

अब तक 3371 माफिया पर हुई कार्रवाई

पुलिस विभाग ने अब तक प्रदेश में पेशेवर माफिया के तौर पर 3371 को चिन्हित किया। जिन पर 19,121 मुकदमे दर्ज कर 2281 को गिरफ्तार किया गया। 42 आरोपियों के खिलाफ रासुका, 1530 पर गैंगेस्टर, 67 आरोपियों की कुर्की की गई। इसके अलावा 1030 आरोपियों पर गुंडा एक्ट, 44 आरोपियों के शस्त्र निरस्त किए गए और 911 की हिस्ट्रीशीट खोली गई।

प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

ED ने पिछले दिनों साबरमती जेल में की थी पूछताछ (प्रवर्तन निदेशालय) ED मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद की काली कमाई के स्रोत जुटाने में लग गई है। इसी क्रम में पिछले दिनों ED ने साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ की। दोनों के खिलाफ प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच-पड़ताल चल रही है। इसी क्रम में इनसे जुड़े लोगों का भी ब्यौरा जुटा जा रहा है। अभी तक पुलिस प्रशासन ने माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह की 194 करोड़ रुपये और माफिया अतीक अहमद गिरोह की 355 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।