नई दिल्ली। शाहीन बाग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने तंज कसा है। कुमार विश्वास ने केजरीवाल के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा है कि ”अपने अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएँ दूसरे? तुम्हारा निर्वीर्य नायब शाहीन बाग के साथ खड़ा हूँ,तुम कह रहे हो हटाओ” इसके साथ ही उन्होंने एक शेर भी लिखा है।
“अपनी हर ग़ैर-मुनासिब सी जहालत के लिए,
बारहा तू जो ये बातों के सिफ़र तानता है,
छल-फरेबों में ढके सच के मसीहा मेरे,
हमसे बेहतर तो तुझे,तू भी नहीं जानता है”
क्या ट्वीट किया था केजरीवाल ने
सोमवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि शाहीन बाग़ में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग़ जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले एक महीने से लगातार शाहीन बाग में प्रदर्शन हो रहा है। जिसके आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1221727204582686720