विधायक सेंगर को मिली 72 घंटे की पैरोल, भाई का अंतिम संस्कार आज

# ## Lucknow National UP

लखनऊ। उन्नाव विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उनके भाई अतुल को 72 घण्टे की पैरोल मिली है। दोनों आरोपियों को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है।

आपको बता दें कि बीती रात विधायक कुलदीप सेंगर के भाई मनोज का निधन हो गया था। इसके बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये कुलदीप सिंह और अतुल को पैरोल पर छोड़ा गया है।

दिल्ली पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को उन्नाव लेकर आई जहां से उन्हें गांव माखी लेकर गई है।

परियर घाट पर मनोज सेंगर का अंतिम संस्कार होगा। पैरोल का समय पूरा होने के होते ही दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ लेकर जाएगी।