यूपी के 1 लाख 15 हजार स्टूडेंट्स के काम की खबर; AKTU में 4 से 27 जून के बीच होंगे एग्जाम

# ## Education

(www.arya-tv.com) AKTU यानी डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के लाखों स्टूडेंट्स से जुड़ी बड़ी खबर है।यूनिवर्सिटी ने 25 मई से प्रस्तावित सेमेस्टर एग्जाम के शेड्यूल में बदलाव करते हुए नया टाइम टेबल जारी किया है। यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी के रेगुलर व कैरीओवर सेमेस्टर एग्जाम अब 4 जून से 27 जून के बीच होगा।

यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने इस बदलाव के बारे में पूछने पर बताया कि प्रदेश भर के विभिन्न संस्थानों और स्टूडेंट्स की तरफ प्रोजेक्ट वर्क और पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए और समय की मांग की गई। यही कारण है कि अब सेमेस्टर एग्जाम का आयोजन कुछ दिनों बाद से किया जा रहा है।परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 117 केंद्रों का निर्धारण किया गया है। 2 शिफ्ट में होने वाले इस एग्जाम में करीब 1 लाख 15 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होनी है।

234 ऑब्जर्वर किए गए तैनात

AKTU ने इस बार सभी परीक्षा केंद्र पर दो-दो आब्जर्वर की तैनात किया है। कुल 117 परीक्षा केंद्र पर 234 आब्जर्वर तैनात रहेंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के मकसद से विश्वविद्यालय प्रशासन तमाम कदम उठाने के दावे कर रहा है।

25 मई से शुरु होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

सत्र 2021-22 के सम सेमेस्टर के सभी फर्स्ट ईयर के दूसरे सेमेस्टर और बीटेक, बीफार्मा के सेकंड ईयर के चौथे सेमेस्टर को छोड़कर बाकी सभी पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम 25 मई से 2 जून के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी। इसके लिए परीक्षकों की ड्यूटी भी लगा दी गयी है।