अक्षय खन्ना पर फूटा दृश्यम 3 के प्रोड्यूसर का गुस्सा, मेकर्स ने भेजा कानूनी नोटिस

# ## Fashion/ Entertainment

मुंबई। फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने शनिवार को कहा कि उन्होंने आगामी फिल्म ‘दृश्यम 3’ से जुड़े समझौते तोड़ने के लिए अक्षय खन्ना को कानूनी नोटिस भेजा है। अक्षय ने ‘‘लिखित संदेश भेजकर फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था।’’ इसके बाद ही यह नोटिस भेजा गया। मंगत पाठक ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने खन्ना के साथ ‘दृश्यम 3’ के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे और अभिनेता को अग्रिम भुगतान भी कर दिया गया था।

मंगत पाठक ने शुक्रवार को फिल्म में अक्षय की जगह जयदीप अहलावत को शामिल करने का फैसला किया क्योंकि फिल्म की शूटिंग पर असर पड़ रहा था। अभिषेक पाठक द्वारा लिखी गई और निर्देशित यह फिल्म ‘स्टार स्टूडियो18’ द्वारा प्रस्तुत की गई है। इस फिल्म के निर्माताओं में आलोक जैन, अजीत अंधारे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक का नाम शामिल है।

पाठक ने  कहा, “हम दो साल से ‘दृश्यम 3’ पर काम कर रहे थे और अक्षय को इस बारे में पता था। हमने उन्हें पूरी पटकथा सुनाई थी और उन्हें यह पसंद आई थी। समझौते पर हस्ताक्षर से पहले, हमने फीस को लेकर अभिनेता से तीन बार बातचीत की। जब हम दोनों के लिए यह ठीक था, तभी हमने समझौते पर हस्ताक्षर किए उन्हें ‘साइनिंग अमाउंट’ के रूप में अग्रिम भुगतान किया।’’