(www.arya-tv.com)कमाल खान, सुर्खियों में हैं। उनका पंगा सलमान से हुआ है। लीगल नोटिस और सोशल मीडिया पोस्ट्स के बीच कमाल ने गोविंदा को अपना सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा है। लेकिन यही कमाल खान कुछ समय पहले गोविंदा को मेंटली डिस्टर्ब और अनप्रोफेशनल तक कह चुके हैं।
केआरके ने दो दिन पहले एक ट्वीट में गोविंदा के लिए लिखा- गोविंदा भाई, आपके प्यार और सपोर्ट का शुक्रिया। मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगा।
अलग-अलग समय में गोविंदा के लिए किए केआरके ने जो लिखा था, वो कुछ इस तरह था। पहले ट्वीट में- गोविंदा अपने समय के सबसे अनप्रोफेशनल एक्टर थे। उन्होंने कई प्रोड्यूसर्स की लुटिया डुबोई। यहां तक कि अपने ब्रदर इन लॉ की भी। आज वे खुद को भी कंगाल कर चुके हैं। और बॉलीवुड के लोग उनसे बात तक नहीं करना चाहते हैं। जैसी करनी वैसी भरनी, गॉड इंसाफ दुनिया में ही कर देता है।
बॉलीवुड के लोग उनकी मदद करें
दूसरे ट्वीट में कमाल ने लिखा था- एक्टर गोविंदा ने कहा है कि उन्हें अवतार ऑफर हुई थी और उन्होंने जेम्स कैमरन को टाइटल की सलाह दी थी। मुझे लगता है कि वे मेंटली डिस्टर्ब हो चुके हैं और उन्हें मदद की जरूरत है। वह बहुत बड़े सुपर स्टार थे। इसलिए बॉलीवुड के लोगों को उनकी मदद जरूर करनी चाहिए थी।