(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर ओम राउत इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटे हुए है। फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके निर्देशक ओम राउत की अगली फिल्म आदिपुरूष है। जिसमे मुख्य किरदार के रूप में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकार नजर आने वाले है। फिल्म आदिपुरूष में प्रभास और सैफ अली खान नजर आने वाले है। ये पहला ऐसा मौका होगा जब दोनों कलाकारों को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर आप देखने वाले हैं फिल्म आदिपुरूष की कहानी पोराणिक फिल्म होने वाली है।
अब प्रभास और सैफ अली खान की इस फिल्म में बॉलीवुड की एक शानदार अभिनेत्री एंट्री करने वाली है। जी हां इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि आदिपुरूष फिल्म मुख्य किरदार के तौर पर अभिनेत्री कृति सेनन नजर आने वाली है। खबरों के अनुसार फिल्म में कृति सेनन सीता का किरदार निभाने वाली है।
कुछ समय पहले फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने अभिनेत्री को फिल्म की कहानी सुनाई थी। कृति सेनन को फिल्म की कहानी पसंद आई और वो इससे प्रभावित हुई है। इसके बाद अब अभिनेत्री का फिल्म को साइन करना ही बाकी रह गया है। उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही कृति सेनन के किरदार का ऐलान करने वाले है।
कृति सेनने से पहले प्रभास की भूमिका के साथ कियारा आडवाणी और कीर्ति सुरेश से संपर्क किया गया है। लेकिन दोनों ही अभिनेत्रियां इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैै तो ऐसे में मेकर्स ने कृति सेनन से संपर्क किया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू हो जाएगी और साल 2022 तक फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है।