(www.arya-tv.com) अभिनेता कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वो अक्सर फैंस के साथ अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडे़ट भी शेयर करते रहते हैं। इन दिनों वो राष्ट्रीय राजधानी में अपनी फिल्म शहजादा की शूटिंग कर रहे हैं। अब उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री कृति सेनन के साथ तस्वीर शेयर की है।
जबदस्ती कराया पोस्ट
इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेता कार्तिक आर्यन ने बताया कि एक्ट्रेस कृति सेनन ने उनसे इस पोस्ट को जबरदस्ती शेयर कराया है। तस्वीर में दोनों एक रेस्त्रां में बैठे हुए हैं और टेबल पर स्नैक्स रखा हुआ भी दिख रहा है। साथ ही दोनों ने ब्लैक कलर के लगाए हुए हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कार्तिक आर्यन ने कैप्शन लिखा, ‘डिस्क्लेमर मैंने अपना और रोहित का पोस्ट डाला, तो कृति ने मुझसे ये पोस्ट जबरदस्ती करवाया है’।
कृति सेनन ने दी प्रतिक्रिया
कार्तिक की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस ने कमेंट कर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, क्या आप जानते हैं कि ये झूठ है और आप जानते हैं। हम दोनों में सबसे बड़ा फोमो कौन है। कार्तिक फोमो आर्यन।
बंगला साहिब पहुंचे कार्तिक आर्यन
वही कार्तिक रविवार को दिल्ली स्थित बंगला साहिब गुरूद्वारा दर्शन करने पहुंचे थे। जिसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर कर कार्तिक ने लिखा, शहजादा के सबसे चुनौतीपूर्ण शेड्यूल में से एक का अंत हो गया।
कार्तिक की आने वलाी फिल्में
वहीं बात अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही शशांक घोष के निर्देशन में बनी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलया फर्नीचरवाला के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो ‘भूल भुलैया 2’, ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘लुका छुपी 2’ में नजर आने वाले हैं।