(www.arya-tv.com)कृष्णा श्रॉफ अपने भाई टाइगर श्रॉफ की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। दोनों को अक्सर एक साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए देखा जाता है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान, कृष्णा ने बताया कि वह दिशा को अपनी ‘बड़ी बहन’ जैसा मानती हैं।
दिशा के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं कृष्णा श्रॉफ
कृष्णा ने कहा, “मेरा भाई भी मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। हम अच्छे से घुल-मिल जाते हैं। तो यह समझ में आता है कि मैं और दिशा एक दूसरे को समझते हैं। वो ऐसी व्यक्ति हैं, जिससे ताल-मेल बैठाना बहुत आसान है। वह एक बहुत ही आसान व्यक्ति हैं, वह ऐसी दुनिया में बहुत सिंपल हैं जो कॉम्प्लिकेट हो सकती है या किसी व्यक्ति को बदल सकती है। वह ग्राउंडेड, डाउन टू अर्थ और बहुत रियल हैं। और मुझे लगता है कि मैं उसी से रेजोनेट करती हूं। क्योंकि मैं वैसे ही बनने का प्रयास करती हूं। इसलिए मुझे लगता है कि इस मायने में हम बहुत सिमिलर हैं।”
कृष्णा दिशा को बड़ी बहन मानती हैं
कृष्णा ने आगे कहा कि दिशा भले ही छोटी हैं, लेकिन वह उन्हें बड़ी बहन मानती हैं। वे कहती हैं, “सच कहूं तो वो मेरे लिए बड़ी बहन की तरह हैं। मुझे लगता है कि वह कुछ महीने छोटी हैं, लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि वह बड़ी हैं। क्योंकि मैं उनसे कुछ अच्छी सलाह लेती हूं। जबकि वह काफी इंट्रोवर्ट हैं, लेकिन उनके पास जिंदगी का एक्सपीरियंस मुझसे ज्यादा है। मैं हमेशा उनसे सलाह लेने के लिए जाती हूं और वह हमेशा मेरे लिए बड़ी बहन की तरह मौजूद रहती हैं।”
पहली बार 2016 में एक म्यूजिक वीडियो में दिखे थे टाइगर-दिशा
कृष्णा कहती हैं कि दिशा हमेशा उनके साथ रहती हैं। साथ ही दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करने के बजाय एक-दूसरे को बढ़ावा देती हैं। दिशा और टाइगर की रिलेशनशिप में होने की अफवाह तब से आई है जब से दोनों ने 2016 में ‘बेफिक्रा’ के म्यूजिक वीडियो के लिए शूटिंग की थी। दोनों अक्सर लंच डेट और यहां तक कि एक साथ