(www.arya-tv.com) एक्टर कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी साझा की है। कृष्णा ने बताया कि पहले उनका नाम अभिषेक शर्मा था, जो उनकी मां ने अभिषेक बच्चन के नाम पर रखा था, क्योंकि उनके पिता अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन थे। हालांकि, जब कृष्णा फिल्मों में शामिल होने वाले थे, तो मिलते जुलते नाम से बचने के लिए उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था।
कृष्णा ने नाम बदलने के पीछे की वजह बताई
कृष्णा ने बताया, “मेरा नाम अभिषेक शर्मा है। मेरी मां मिस्टर अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थीं। जब मैं पैदा हुआ तो उन्होंने मेरा नाम उनके बेट के नाम पर रखा था। तो मेरा नाम अभिषेक बच्चन की वजह से रखा गया अभिषेक। लेकिन फिर बाद में मेरा नाम बदलकर कृष्णा रख दिया गया और ये भी हुआ अभिषेक की वजह से हुआ। मतलब जब मैंने एक्टिंग शुरू कि थी। तब मुझे ये कहा गया था कि यहां अभिषेक नाम का एक और एक्टर है।”
‘बोल बच्चन’ में साथ काम कर चुके हैं कृष्णा-अभिषेक बच्चन
कृष्णा ने आगे बताया, “उस वक्त वेबसाइट पॉपुलर हो रही थी। तो जब अभिषेक नाम लिखा जाता था, तब अभिषेक बच्चन का नाम पहले दिखाता था। मैंने सबको बताया और खुद भी सोचा कि वो बच्चन परिवार से हैं। मेरी फैमिली ने भी कहा कि वो मेरा नाम अभिषेक नहीं रखेंगे। इसलिए मैं कृष्णा अभिषेक बन गया।” बता दें कृष्णा और अभिषेक बच्चन ने 2012 की फिल्म ‘बोल बच्चन’ में साथ काम किया था।