(www.arya-tv.com)केरल के कोझिकोड में विमान हादसे में मारे गए एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के को-पायलट अखिलेश कुमार शर्मा का पार्थिव शरीर रविवार सुबह मथुरा के गोविंद नगर लाया गया। यहां शव को देखते ही गर्भवती पत्नी मेघा और मां बालदेई बेहोश हो गईं। डॉक्टर भूदेव की टीम ने स्वास्थ्य की जांच की। इसके बाद श्मशान घाट पर छोटे भाई राहुल ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में एयर इंडिया के अधिकारी शामिल हुए, लेकिन स्थानीय मंत्रियों और जिला प्रशासन की अनदेखी से हर कोई हैरान रहा। अखिलेश के पिता ने बिलखते हुए कहा कि उनकी बहू गर्भवती है। बेटे की चिता ठंडी होने से पहले बहू को नौकरी दी जाए, ताकि वह बच्चे को पाल सके।
अखिलेश ने राष्ट्रहित में काम किया
कोरोनाकाल में को-पायलट अखिलेश शर्मा ने वंदे भारत की पहली फ्लाइट को भारत की धरती पर उतारा था। उनकी मौत पर सरकार और जिला प्रशासन की अनदेखी को देख हर कोई हैरान था। अखिलेश को उसके साथी और परिजन शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे थे। पिता का रो-रो कर बुरा हाल था। वे गर्भवती बहू और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर कर रहे थे। उन्होंने एयर इंडिया और सरकार से मांग की कि उनकी बहू को नौकरी दी जाए, जिससे उसे किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। उन्होंने कहा कि बेटे अखिलेश ने राष्ट्र हित में काम किया है। वह वंदे भारत की पहली फ्लाइट लेकर भारत आया था।