(www.arya-tv.com) अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं मे गिरावट का असर आज घरेलू बाजार पर दिखा जहां सोना और चाँदी की चमक फीकी रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया। सोना हाजिर 0.12 प्रतिशत गिरकर 1772.37 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिका सोना वायदा 0.28 प्रतिशत उतरकर 1769.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.40 प्रतिशत टूटकर 21.84 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना आठ रूपये की मामूली बढ़त के साथ 47947 रुपये प्रति 10 ग्राम और सोना मिनी भी आठ रुपये की बढ़त के साथ 47791 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 37 रुपये बढ़कर 60850 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 45 रुपये उठकर 61135 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।