जानिए दिल्ली में नई शराब नीति से पहले किन वजहों से 150 रुपये की बोतल के दाम में आई उछाल

# ## UP

(www.arya-tv.com) दिल्ली में लागू की गई नई शराब नीति ने सरकार की झोली तो भर ही दी है, पीने के शौकीनों को भी बड़ी राहत दी है। अब उन्हें महंगे से महंगा ब्रांड पीने के लिए जेब कम ढीली करनी पड़ रही है और शौक भी पूरे हो रहे हैं। अब महंगी से महंगी बोतल लोग आराम से खरीद पा रहे है, इसके अलावा दुकानदारों की ओर से दी जाने वाली छूट उनके लिए और भी फायदेमंद साबित हो रही है।

दिल्ली में शराब की दुकानों पर लगने वाली लंबी लाइनें बिना वजह नहीं लग रही है। इसके पीछे एक बड़ी वजह नामी गिरामी ब्रांडों का कम दाम में मिलना है। अभी तक आपको दिल्ली में शराब की नई शराब नीति का गणित समझ नहीं आया होगा, हम आपको इस खबर में ये बता रहे हैं कि किन वजहों से अब महंगी से महंगी शराब दिल्ली में आपको कम दाम पर मिल पा रही है।

दरअसल दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति के तहत साल 2021-2022 में राजधानी दिल्ली में शराब की बिक्री का काम पूरी तरह से निजी हाथों में दे दिया, इसके लिए उसने शराब की खुदरा विक्रेता कंपनियों से शराब की बिक्री से पूर्व ही लाइसेंस शुल्क के तौर पर करीब 300 करोड़ रुपये ले लिए। सरकार ने शराब के सभी ब्रांडों का अधिकतम खुदरा मूल्य(एमआरपी) तय कर दिया जो पिछले साल के मूल्य के करीब-करीब बराबर ही था। साथ ही विक्रेताओं को यह अनुमति दे दी गई कि वो एमआरपी से नीचे किसी भी दाम पर शराब बेच सकते हैं। यहीं से शराब में छूट देने का खेल शुरू हुआ।

सरकार ने शराब के सभी ब्रांडों का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) तय कर दिया, जो पिछले साल के मूल्य के करीब-करीब बराबर ही था। साथ ही विक्रेताओं को यह अनुमति दे दी गई कि वे एमआरपी से नीचे किसी भी दाम पर शराब बेच सकते हैं। यहीं से शराब में छूट देने का खेल शुरू हुआ।

150 रुपये की बोतल पड़ती थी 1700 में

नई शराब नीति से पहले यदि शराब की एक्स ब्रांड की बोतल 150 रुपये में आयात की जाती थी तो उसपर 150 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगती थी और 200 प्रतिशत इम्पोर्टर मार्जिन लगता था। इसके बाद उसपर 85 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी और 25 प्रतिशत वैट लगता था, जिसके बाद 12 प्रतिशत होलसेलर मार्जिन भी होता था। इस तरह 150 रुपये की यह बोतल सारे कर लगाकर खुदरा विक्रेता को 1600 रुपये के करीब मिलती थी, जिसपर वह अधिकतम 100 रुपये मुनाफा लेकर उसे 1700 रुपये में बेच देता था।

नई शराब नीति लागू होने पर 150 रुपये की इस बोतल पर 150 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी और 200 प्रतिशत इम्पोर्टर मार्जिन तो पूर्व की तरह ही लग रहा है, लेकिन 25 प्रतिशत का वैट खत्म करने के साथ ही 85 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी को घटाकर मात्र एक प्रतिशत कर दिया गया है। साथ ही 12 प्रतिशत का होलसेलर मार्जिन भी खत्म कर दिया गया है, क्योंकि होलसेलर का काम खुदरा विक्रेता कंपनियां ही कर रही हैं।

दरअसल खुदरा विक्रेता कंपनियों ने शुरू में ही करीब 300 करोड़ लाइसेंस शुल्क दे दिया है, इसलिए वे अधिक से अधिक शराब बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाना चाहती हैं। यही वजह है कि अधिक बिक्री के लिए वे ग्राहकों को फरवरी माह तक 50 प्रतिशत तक छूट दे पा रही थीं और अब 25 प्रतिशत तक छूट दे रही हैं।