इविवि के नीति नियंता एक साथ जानिए क्यों नहीं बैठ सके

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में 11 महीने के लंबे इंतजार के बाद अब तक कार्य परिषद की बैठक नहीं बुलाई जा सकी। यही वजह है कि इविवि के नीति नियंता एक साथ नहीं बैठ सके। ऐसे में कई महत्वपूर्ण फैसले भी अटके हैं। बीच में 18 जनवरी को कार्य परिषद की बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन उसे टाल दिया गया।

 दरअसल, इविवि में कोई भी अहम फैसला लिया जाता है अथवा कोई बदलाव किया जाता है तो कार्य परिषद की मंजूरी आवश्यक होती है। इसके बाद ही वह प्रक्रिया पूरी होती है। पूर्व कुलपति प्रो. रतनलाल हांगलू के कार्यकाल में कार्य परिषद की बैठक हुई थी। दिसंबर 2019 में उन्होंने कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कार्यवाहक कुलपति रहे प्रो. आरआर तिवारी के कार्यकाल में छह मार्च को केवल एक एजेंडे को लेकर कार्य परिषद की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में स्थायी कुलपति के चयन के लिए सर्च कमेटी के दो नाम पर मुहर लगी थी। इसके बाद से अब तक कार्य परिषद की बैठक नहीं बुलाई गई। ऐसे में तमाम महत्वपूर्ण फैसले भी अटके पड़े हैं।

इविवि में शिक्षकों को आवास आवंटित करने वाली हाउस कमेटी की बैठक भी लंबे समय से नहीं हो सकी है। ऐसे में इविवि को आर्थिक चोट भी पहुंच रही है। ऐसा इसलिए कि तमाम शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं और कई आवास खाली पड़े हैं। आवास शिक्षकों को आवंटित न होने से इविवि को आर्थिक चोट पहुंच रही है। जबकि, अब तक दो बार नए सिरे से कमेटी का गठन भी हो चुका है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) डॉ. जया कपूर कहती हैं कि रजिस्ट्रार की तरफ से कार्य परिषद को लेकर अभी कोई सूचना नहीं मिली है। ऐसे में कुछ भी नहीं कह सकती। आवास आवंटन के लिए जल्द ही कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी।