उन्नाव का वो कौन सा स्कूल है जानिए जहां दाखिले के लिए लगती है सिफारिश

Lucknow

लखनऊ (www.arya_tv.com) सरकारी स्कूल का नाम सुनते ही लोग बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं देते। आजकल यही माना जाता है कि इन स्कूलों में आॢथक रूप से कमजोर तबके के बच्चे ही पढ़ते हैं। अगर हम आपसे कहें कि एक सरकारी स्कूल ऐसा भी है, जहां दाखिले के लिए सिफारिश लगती है तो शायद आप यकीन न करें, लेकिन यह सच है। इस सच को साकार करने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है शिक्षिका स्नेहिल पांडेय ने। यह स्कूल है

उन्नाव के सोहरामऊ स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय। यहां का कायाकल्प करने का श्रेय सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पांडेय को जाता है। स्नेहिल ग्रामीण इलाकों में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले ऐसे बच्चों को तकनीकी रूप से हाईटेक बना रही हैं, जिन्हेंं दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं है। स्नेहिल ने स्कूल को अपने वेतन से सजाने-सवांरने के साथ ही पौधरोपण करके हरियाली से आच्छादित किया है। स्नेहिल पांडेय सबसे कम उम्र की शिक्षिका हैं, जिन्हेंं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।