भारत को गर्व करने वाली बात जानिए बाइडन के इस भाषण को किस भारतीय ने किया तैयार

International

(www.arya-tv.com) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन आज अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। इस दौरान वह अमेरिकी जनता को संबोधित करेंगे। भारत को गर्व करने वाली बात यह है कि बाइडन के इस भाषण को एक भारतीय द्वारा तैयार किया गया है। हालांकि, शपथ लेने के पूर्व बाइडन ने अपने प्रशासन में 20 अमेरिकी भारतीयों को स्‍थान दिया और वह सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं उस शख्‍स के बारे में जिसने नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति बाइडन के भाषण को तैयार किया। क्‍या है उसका भारत से लिंक।

जी हां, जो बाइडन का यह भाषण एक भारतीय अमेरिकी द्वारा तैयार किया गया है। उस शख्‍स का नाम विनय रेड्डी है। रेड्डी की परवरिश अमेरिका के ओहायो में हुई। 2013-17 में जब बाइडन अमेरिका के उप राष्‍ट्रपति थे, उस दौरान रेड्डी ही उनके भाषण लिखा करते थे। रेड्डी ऐसे पहले भारतीय अमेरिकी हैं जो नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति के भाषण लेखक के तौर पर नियुक्‍त हुए हैं। रेड्डी बाइडन का भाषण लिखने वाली टीम के डायरेक्‍टर हैं। रेड्डी ने मियामी विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक की शिक्षा पूरी की। रेड्डी मूलत: भारत के तेलंगाना प्रांत के हैं। पोतिरेडीपेटा उनका पुस्‍तैनी गांव है।