- कोविड.19 के दौरान स्वास्थ्य बीमा
(www.arya-tv.com)1 जनवरी को किसी ने नहीं सोचा होगा कि सिर्फ तीन महीनों में दुनिया इतने बड़े संकट में आ जाएगी। कोविड19 वायरस ने कई लोगों की जान ले ली और दुनिया को अस्थिर कर दिया । बीमारी से निपटने के लिए चिकित्सा संसाधनों की कमी ने प्रभाव को और बढ़ा दिया है। इसके लिए सरकार को लोगों की स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है और ऐसी घटनाओं के प्रभाव को कम करने के लिए आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। इंश्योरटेक कंपनी टर्टलमिंट के सह. संस्थापक धिरेंद्र मह्यावंशी बताते है की इस कठिन समय में स्वास्थ्य बीमा आपकी सहायता कर सकता है।
स्वास्थ्य बीमा आपका कठिन समय का मित्र
व्यक्तिगत तौर पे देखा जाये तो स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव को कम करने का सबसे अच्छा तरीका एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदना है। स्वास्थ्य एक ऐसी चीज़ है जो किसी व्यक्ति को अलग अलग तरह से प्रभावित कर सकते हैं। एक व्यक्ति को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से कठिनाई होती है , बल्कि चिकित्सा उपचारए अस्पताल में भर्ती और दवाइयों की लागत का एक व्यक्ति और उसके परिवार पर भी बहुत बड़ा आर्थिक प्रभाव पड़ सकता है। एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी आपको इससे बचा सकती है।
बुनियादी स्वास्थ्य बीमा नीतियां आम तौर पर एक विशेष बीमारी से संबंधित चिकित्सा और अस्पताल की लागतों को कवर करती हैं। इसके अलावाए बीमाकर्ता बुनियादी बीमा में एक से अधिक रायडर प्रदान करते हैंए जो गंभीर बीमारी और अन्य अतिरिक्त लागतों से संबंधित खर्चों को कवर करता है।
स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां आपको कोरोनावायरस से बचा सकती हैं
कोरोनावायरस एक प्रकार का वायरस है जो मनुष्यों में फ्लू सदृश्य बीमारी का कारण बनता है। अन्य फ्लू की तरह कोरोनोवायरस के लक्षण खांसी सर्दी और बुखार , सांस लेने में कठिनाई है। दुर्भाग्य से इस बीमारी के लिए अबतक कोई टीका या दवाई नहीं है। यही वजह इस बीमारी को विशेष रूप से खतरनाक बनाती है। यही कारण है कि आपको यह सुनिश्चित करने के लिए बेहद सावधान रहना होगा कि आप और आपके परिवार के सदस्यों को वायरस का खतरा न हो।
इनमें से कुछ उपायों में मास्क पहननाए अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना और बार—बार अल्कोहॉलयुक्त सेनिटाइज़र का उपयोग करना शामिल है। इस सबके बावजूद हर किसी को बीमारी का खतरा है। इस मौके पर आपकी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी मदद कर सकती है।
विशेषज्ञों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के पास स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है तो बीमारी के इलाज की लागत को पॉलिसी द्वारा कवर किया जाएगा हालांकि यदि कोई व्यक्ति बीमारी के संक्रमित होने के बाद पॉलिसी चुनता हैए तो उसे उपचार के लिए कवरेज प्राप्त नहीं होगा। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 21 बीमा कंपनियों के नामों को मंजूरी दे दी है, जिन्हें क्षतिपूर्ति स्वास्थ्य बीमा उत्पाद बेचने की अनुमति होगी जो कोविड 19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की लागत को कवर करेंगे। क्षतिपूर्ति आरोग्य बिमा 1 लाख रुपये और 5 लाख रुपये का होगा। नियामक ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत में सभी मौजूदा मेडिक्लेम नीतियों में कोविड 19 के लिए अस्पताल में भर्ती होने की लागत कवर होगी । इतने मुश्किल समय में यह एक सुकून देने वाली बात है।