आगरा (www.arya-tv.com) डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर के खुर्जा से भाऊपुर सेक्शन का ताजनगरी के व्यापारी और किसानों को भी लाभ मिलेगा। फ्रेट कारिडोर को न्यू टूंडला स्टेशन से कुबेरपुर तक जोड़ा गया है। इससे आगरा होकर जाने वाली मालगाड़ी भी कुबेरपुर होकर डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर पर चल सकेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय रेलवे के डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के एक हिस्से का उद्घाटन किया। इस फ्रेट कारिडोर का आगरा के किसान और व्यापारियों को लाभ मिल सके, इसके लिए इसको कुबेरपुर स्टेशन से न्यू टूंडला स्टेशन को जोड़ा गया है। इसके जरिए मालगाड़ियों को कुबेरपुर होते हुए डेडीकेटेट फ्रेड कारिडोर होकर गुजारा जा सकेगा।
आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर की अलग से लाइन आगरा के लिए नहीं आई है, लेकिन इसे आगरा से जोड़ने के लिए न्यू टूंडला स्टेशन को कुबेरपुर से कनेक्ट कर दिया गया है। इससे इसकी आगरा से भी कनेक्टिविटी हो गई है। आगरा से भी माल गाड़ी फ्रेट कारिडोर पर आ जा सकेंगी।कुबेरपुर स्टेशन से कनेक्टिवटी होने के कारण यहां के किसान और व्यापारियों की पहुंच बडे़ बाजारों तक हो सकेगी। व्यापारियों को नए बाजार मिलेंगे। इस कारिडोर के बनने से कानपुर- दिल्ली मेन लाइन पर भार कम होगा, जिससे यात्री ट्रेनों का ज्यादा संचालन हो सकेगा। माल गाड़ियों की गति बढ़ने से भी लाभ मिलेगा।