UP में गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में ऑनलाइन दाखिले, जानिए कब से होंगे शुरू

Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्चों को शैक्षिक सत्र 2021-22 में निजी मान्यताप्राप्त स्कूलों में कक्षा-1/पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन और लॉटरी की समयसारिणी बेसिक शिक्षा विभाग ने तय कर दी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शुक्रवार को सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। 

पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन दो से 25 मार्च तक किया जा सकेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आवेदन पत्रों का सत्यापन कर उन्हें 28 मार्च तक लॉक कर देंगे। 30 मार्च को लॉटरी होगी। लॉटरी के आधार पर बीएसए स्कूल में बच्चों को दाखिला पांच अप्रैल को कराएंगे। दूसरे चरण में एक से 23 अप्रैल तक आवेदन किये जाएंगे। 24 से 26 अप्रैल तक बीएसए आवेदनों का सत्यापन करेंगे। 28 अप्रैल को लॉटरी होगी जबकि पांच मई को बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा।

तीसरे चरण में 29 अप्रैल से 30 जून तक आवेदन किये जा सकेंगे। 11 से 13 जून तक आवेदनों का सत्यापन होगा। लॉटरी निकालने की तारीख 15 जून होगी। बच्चों को 30 जून को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। जो अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करने में समर्थ नहीं है, सिर्फ उन्हें ऑफलाइन आवेदन का विकल्प दिया जाएगा। ऐसे ऑफलाइन आवेदनों को बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी ऑनलाइन फीड कराएंगे। ऑफलाइन आवेदन की तारीख अंतिम तिथि से पांच दिन पहले रखी जाएगी।