यूपी बोर्ड ने जानिए किस तरह के विद्यालयों को बनाया परीक्षा केंद्र

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने ऐसे विद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बना दिया है जिन्होंने बोर्ड को आनलाइन आधारभूत सुविधाओं विवरण तक नहीं दिया था। दूसरी ओर बड़े विद्यालयों को काटकर मानक पूरा न करने वाले कई विद्यालयों को भी केंद्र बना दिया गया है। संसाधन के अभाव में सात विद्यालयों ने परीक्षा कराने में असमर्थता जताई है। वहीं कई विद्यालय केंद्र बनवाने के लिए परेशान हैं।

बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जनपद में 135 केंद्र बनाए हैं। वहीं, केंद्रों की सूची पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विद्यालयों को 30 जनवरी तक का मौका दिया गया है। दूसरे दिन शुक्रवार को 92 विद्यालयों ने आपत्ति दर्ज कराई है। जबकि इससे पहले 46 विद्यालयों ने केंद्रों की सूची पर आपत्ति जताई थी। इस प्रकार दो दिनों के भीतर 138 विद्यालय आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। मुख्य आपत्ति दूरी को लेकर आ रही है।

मानक के अनुसार आवासीय विद्यालयों को केंद्र नहीं बनाया जा सकता। इसके बावजूद आश्रम पद्धति वाले दो विद्यालयों को भी केंद्र बना दिया गया है। आश्रम पद्धति वाले विद्यालयों में छात्रावास की भी सुविधा हैं।रुक्मणि इंटर कालेज, आदर्श कन्या इंटर कालेज, राजकीय हाईस्कूल (भोहर व खरगूपुर), मातादीन इंटर कालेज, आश्रम पद्धति (चंदापुर)।