गोरखपुर (www.arya-tv.com) कोरियन तकनीक से चिलुआताल में बनाए गए खाद कारखाने के रबर डैम का चार मार्च को लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के साथ केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कारखाने के अफसरों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। साथ ही कारखाने के निर्माण की प्रगति के बारे में भी पूछा। अफसरों ने उन्हें बताया कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। ट्रायल की प्रक्रिया चल रही है। निर्धारित अवधि जुलाई 2021 में कारखाना खाद उत्पादन के लिए तैयार हो जाएगा।
खाद कारखाने की 1450 क्यूबिक मीटर पानी की जरूरत को पूरा करेगा
खाद कारखाना (हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड) के वरिष्ठ प्रबंधक सुबोध दीक्षित ने बताया कि लोकार्पण की तैयारी पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि बने रबर डैम का सफल ट्रायल हो चुका है। पूर्वांचल का पहला रबर डैम, खाद कारखाने की 1450 क्यूबिक मीटर पानी की जरूरत को पूरा करेगा। इसके लिए चिलुआताल को गहरा किया गया है। इसी से पानी प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। इसे चिलुआताल के बगल से गुजर रही रेलवे लाइन की तरफ स्थापित किया गया है। कोरियन तकनीक से बने रबर डैम की खासियत है कि यह हवा से भरा रहेगा। जब डैम के पूरब पानी ज्यादा हो जाएगा तो डैम से थोड़ी हवा निकाल दी जाएगी। इससे पानी दूसरी तरफ चला जाएगा।
गोरखपुर: मोहद्दीपुर से जंगल कौडिय़ा और मेडिकल कालेज फोरलेन निर्माण अब तक न पूरा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के अफसरों पर नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने हर हाल में दोनों फोरलेन का काम 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि काम पूरा न हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पीडब्लूडी के अफसरों ने बताया कि यातायात ज्यादा होने के कारण दिन में काम तेजी से नहीं हो पा रहा है। बिजली निगम के पोल व तार अब तक न हटाने की जानकारी दी। इस पर मुख्यमंत्री ने बिजली निगम के अफसरों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोरखपुर-वाराणसी मार्ग के कार्य में तेजी ले आने के निर्देश दिए। डिय़ाघर की समीक्षा में अफसरों ने बताया कि तीन मार्च तक सभी जानवर आ जाएंगे। इसके बाद किसी भी दिन चिडिय़ाघर का लोकार्पण किया जा सकता है। डीएम के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मोहद्दीपुर-जंगल कौडिय़ा और मेडिकल कालेज फोरलेन का निर्माण 31 मार्च तक पूरा करने को कहा है। उन्होंने अन्य विकास योजनाओं की जानकारी ली।