आगरा (www.arya-tv.com) बजट के बाद रसोई में दूसरी बार महंगाई का तड़का लगा है। 14.2 किलोग्राम सिलिंडर के दामों में 15 फरवरी से 50 रुपये प्रति सिलिंडर का इजाफा हो गया है, जो अब 782 रुपये का मिलेगा। वहीं व्यावसायिक सिलिंडर के दाम नौ रुपये घटाए गए हैं, जिसके दाम 1557 रुपये प्रति सिलिंडर हो गए हैं।हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम पुन: निर्धारित होते हैं, लेकिन फरवरी में दो बार में 75 रुपये की वृद्धि की गई है। चार फरवरी को 14.2 किलोग्राम सिलिंडर के दामों में 25 रुपये इजाफा हुआ, जिसके बाद दाम प्रति सिलिंडर 732 रुपये हो गए थे। महीने में दूसरी बार दामों में इजाफा होने से रसोई का बजट बिगड़ गया है।
जयपुर हाउस निवासी रिचा चौधरी का कहना था कि खाद्य सामग्री पर पहले से ही महंगाई छाई हुई थी। सिलिंडर के दामों में भी महीने में दूसरी बार इजाफा हो गया है। सिकंदरा निवासी अंजलि वर्मा का कहना है कि रसोई के बजट से पूरे घर के बजट पर फर्क पड़ता है। इसमें निरंतर इजाफा आम आदमी के जेब पर बोझ है। वहीं एक फरवरी को व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में 190 रुपये का इजाफा हुआ था। इसके बाद 19 किलोग्राम सिलिंडर 1572 रुपये हो गया था, जिसमें चार फरवरी को छह रुपये घटाकर 1566 रुपये प्रति सिलिंडर कर दिए गए थे। 15 फरवरी से नौ रुपये घटने से दाम प्रति सिलिंडर 1557 रुपये हो गए हैं। आल इंडिया इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के आगरा संभाग अध्यक्ष विपुल पुरोहित एवं आगरा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिकरवार ने बताया कि सोमवार से बढ़े हुए दाम प्रभावी हो गए हैं।
14 किलोग्राम एलपीजी सिलिंडर के दाम दिसंबर में दो बार 50-50 रुपये बढ़े थे। पहले 657 रुपये प्रति सिलिंडर हुए, जिसके बाद 707 रुपये प्रति सिलिंडर किए गए थे। वहीं व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में निरंतर इजाफा हो रहा है। अक्टूबर में व्यावसायिक सिलिंडर के दाम 1198 रुपये प्रति सिलिंडर थे। नवंबर में दामों को बढ़ाकर 1274 रुपये प्रति सिलिंडर कर दिया गया था। वहीं एक दिसंबर से दाम बढ़ाकर 1329 रुपये कर दिए गए थे, जबकि दिसंबर में ही दोबारा वृद्धि हुई और दाम 1365.50 रुपये हो गए। एक जनवरी को 16.50 रुपये का इजाफा हुआ और व्यावसायिक सिलिंडर के दाम 1382 रुपये हो थे। एक फरवरी को 190 रुपये बढ़ाए गए थे, जिसके बाद तीन और 15 फरवरी को क्रमश: छह और नौ रुपये घटाए गए हैं।