बरेली (www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। लेकिन इसकी प्रक्रिया कठिन होने के चलते किसान आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सम्मान निधि पाने वाले सभी किसानों को केसीसी का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
अब सरकार ने किसानों को लाभ देने के लिए यूपीपीएम किसान केसीसी मोबाइल एप लांच किया है। इससे किसान घर बैठकर ही आवेदन कर सकते हैं।
अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी ने दो दिन पहले शासनादेश जारी कर जिले के अधिकारियों को किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को यूपीपीएम किसान केसीसी मोबाइल एप के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। अब किसान मोबाइल एप के जरिए केसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए पीएम-किसान योजना में उनका पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसके बाद किसान को बैंक खाता और जमीन का विवरण भरना होगा। खसरे के अनुसार, बोई गई फसलों का विवरण फीड करना होगा। इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी। पूरा विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे भरने के साथ ही डाटा अपलोड का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद तहसील कर्मियों को सात दिन के अंदर आनलाइन किसानों का डाटा सत्यापन करना होगा।
सत्यापन के बाद आइएफएससी कोड के आधार पर डाटा सम्मान निधि वाले संबधित बैंक की शाखा में पहुंच जाएगा। इसके बाद बैंक 15 दिन के अंदर प्रक्रिया पूरी करेगी। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि केसीसी आवेदन की आनलाइन प्रक्रिया और संबधित एप के बारे में गांव गांव किसानों को बताया जा रहा है।
