स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्मार्ट पार्किंग शुरू करने की जा रही तैयरियां जानिए क्या है इसके लाभ

Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com) अब वाहन खड़ा करने के लिए घर बैठे ही पार्किंग स्थल बुक करा सकेंगे। यही नहीं इसका ऑनलाइन शुल्क भी जमा हो जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में नए वित्तीय वर्ष में 42 स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एक.एक पार्किंग स्थल की टेस्टिंग हो रही है। स्मार्ट पार्किंग बुक करने के लिए स्मार्ट सिटी एप भी बनाया गया है। इस एप को आप अपने मोबाइल पर अपलोड कर देख सकते हैं कि कौन सी पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने की जगह है। यदि खाली है तो घर बैठे एप के माध्यम से पार्किंग बुक करा सकते हैं। इससे वाहन खड़ा करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

पार्किंग स्थलों में सेंसर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के नोडल अधिकारी साकिब खान और आइटी मैनेजर राहुल सब्बरवाल ने स्मार्ट पार्किंग का सर्वे शुरू कर दिया है। इसमें कमियों को दूर कराया जा रहा है। आइटी मैनेजर ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष 2021.22 में स्मार्ट पार्किंग चालू कर दी जाएगीयहां पर होगी स्मार्ट पार्किंग रू कारगिल पार्किंगए लाजपत भवनए पदम टावरए राजीव वाटिकाए तुलसी उपवनए फूलबागए सिटी सेंटर जीटी रोडए कानपुर मेडिकल सेंटरए मिक्की हाउसए नसीमाबाद पार्किंगए सब्जी मंडी ओ ब्लाकए सागर मार्केट मालरोडए नगर निगम मुख्यालयए भार्गव हॉस्पिटलए मधुराज हॉस्पिटलए अस्थाना टॉवरए द्विवेदी हॉस्पिटलए रतनदीप हॉस्पिटलए कृष्णा टावर समेत 42 स्थानों में स्मार्ट पार्किंग बनाई गई है।