बरेली में जबरन फीस जमा कराने के लिए जानिए छात्रा को ​किस प्रकार की दे रहें धमकी

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) स्कूल खुलते ही फीस माफी का मुद्दा फिर गरमा गया है। लॉकडाउन के बाद तीन तिमाही की फीस कई अभिभावकों ने जमा नहीं की है। अब स्कूल खुलने पर उनसे एक साथ पूरी फीस मांगी जा रही है। न दे पाने की स्थिति में बच्चों को परीक्षा न दिलाने और फेल करने की धमकी दी जा रही है। इसके विरोध में अभिभावक संघ ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया।

शहर के डीडीपुरम स्थित शहीद चौक पर अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सक्सेना के नेतृत्व में अभिभावक एकत्र हुए। शहर के निजी स्कूलों के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया। इसके बाद शहीद से पैदल मार्च निकाला जो केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे। यहां केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

इसमें मांग की कि स्कूलों द्वारा जो रवैया चल रहा है उससे अभिभावक उत्पीड़न महसूस कर रहे हैं। कहाकि यह उत्पीड़न रुक सकता है यदि सरकार कोई निर्णय दे। लेकिन सरकार कोई निर्णय नहीं दे रही। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि इस ज्वलनशील मुद्दे को वह सदन में उठाएं। कहाकि यह उत्पीड़न न हुआ तो अभिभावकों के मानसिक तनाव के साथ बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।

इस पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने तत्काल जिलाधिकारी नितीश कुमार से बात की। कहाकि अभिभावक संघ की बात सुनिए और इस पर कार्यवाही करिए। सोमवार तक इस पर निर्णय लेकर अवगत कराएं। अभिभावक संघ ने कहा कि पूरी फीस दे पाना संभव नहीं हो रहा है। ऐसे में ठोस निर्णय लिए जाने की जरूरत है। इस दौरान अभिभावक संघ के महानगर अध्यक्ष काशिफ जमाल, महानगर महासचिव विशाल श्रीवास्तव, सुनील सक्सेना, पंकज सक्सेना, अजय प्रताप सिंह, कमलेश बिष्ट, सचिन खंडेलवाल, अभिषेक गुप्ता, अनुशील सक्सेना, सैयद हुसैन, अजीम खान, जुनैद खान, हर्षित कपूर, अकबर दीपक, शोएब, अंशु मौजूद रहे।