जानिए फरवरी में एलपीजी पर कितनी मिल रही सब्सिडी, इस तरह करें चेक

Uncategorized

(www.arya-tv.com) एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के बीच बड़ा सवाल है कि इस महीने उपभोक्ताओं की सब्सिडी मिलेगी या नहीं? अगर मिलेगी तो कितनी? चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे ये पता कर सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी आई या नहीं? सब्सिडी आई तो कितनी आई? इसमें बस कुछ मिनट ही लगेंगे। सब्सिडी चेक करने के दो तरीके हैं। पहला है इंडेन, भारत गैस या एचपी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा है LPG ID के जरिए, ये ID आपके गैस पासबुक में लिखी होती है।

पहले IOC की ऑफिशियल वेबसाइट indianoil.in पर जाएं।

LPG सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें, एक कम्पलेंट बॉक्स खुलेगा यहां लिखिए ‘Subsidy Status’ और Proceed बटन को क्लिक करें।

‘Subsidy Related (PAHAL)’ के विकल्प पर क्लिक करें। नीचे लिखा होगा ‘Subsidy Not Received’ इसे क्लिक करें
एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जहां पर 2 ऑप्शन होंगे, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID

अगर आपका गैस कनेक्शन मोबाइल से लिंक्ड है तो उसे चुनें, नहीं है तो 17 डिजिट का LPG ID दर्ज करें
LPG ID दर्ज करने के बाद वेरिफाई करें और सबमिट करें।

बुकिंग की तारीख जैसी कई जानकारियां भरें, तब सब्सिडी की जानकारी आपको दिखेगी
आप चाहें तो कस्टमर केयर नंबर 1800-233-3555 से भी जानकारी ले सकते हैं।