लखनऊ (www.arya-tv.com) यूपी में शुक्रवार को 56.8 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। टीका लगवाने के लिए कुल 1.50 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को आमंत्रित किया गया लेकिन 85,439 ही टीका लगवाने पहुंचे। टीकाकरण के लिए उन स्वास्थ्य कर्मियों जिन्हें 22 जनवरी को पहली डोज दी गई थी, उन्हें दूसरी डोज लगवाने और छूटे हुए हेल्थ वर्करों को भी बुलाया गया। दूसरी डोज लगवाने 90 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे। छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने फिर दिलचस्पी नहीं दिखाई। प्रदेश में कुल नौ लाख स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिए पंजीकृत हैं।
प्रदेश में छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए आमंत्रित किए गए स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 1,893 टीकाकरण सत्र चलाए गए। शुक्रवार को जिन स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई अब उन्हें दूसरी डोज 19 मार्च को दी जाएगी। फिलहाल टीका लगवाने वाले किसी भी लाभार्थी को कोई परेशानी नहीं हुई और सभी स्वस्थ हैं। उधर अब 22 फरवरी को छूटे हुए फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। यह इनके लिए अंतिम मौका होगा। महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. राकेश दुबे के मुताबिक ऐसे फ्रंटलाइन वर्कर जो टीका लगवाने के लिए पंजीकृत हैं और अभी तक किन्हीं कारणों से टीका नहीं लगवा पाए हैं, वह अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज का इंतजार किए बिना सीधे टीकाकरण केंद्र पहुंचे। यहां पंजीकृत लाभार्थी के रूप में दर्ज इन फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा।