लखनऊ (www.arya-tv.com)। औद्योगिक निवेश और रोजगार के लिए जूझते रहे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के लिए यह अच्छे दिनों की आहट है। ब्रिटिश कंपनी एबी मौरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चित्रकूट में यीस्ट (खमीर) उत्पादन का प्लांट लगाने जा रही है। 400 करोड़ रुपये की इस निवेश परियोजना से आसपास के जिलों के लगभग पांच हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है। खास बात है कि उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने आवेदन के महज पंद्रह दिन में कंपनी को जमीन आवंटित की है।
यूपी के चित्रकूट स्थित यूपीसीडा के बरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एबी मौरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 68 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। कंपनी ने नवंबर, 2020 में निवेश मित्र पोर्टल के जरिये आवेदन किया था। यूपीसीडा ने कंपनी के मेगा इकाई आवेदन को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जमीन चिन्हित कर सस्ते दरों पर मात्र पंद्रह दिन में जमीन आवंटित कर दी। कंपनी द्वारा बेकर्स यीस्ट यानी खमीर उत्पादन की इकाई लगाई जानी है।