मेरठ।(www.arya-tv.com) मेरठ और आसपास के जिलों में इनदिनों शीत लहर का प्रकोप जारी है। बुधवार के बाद गुरुवार को सुबह से ही शीत लहर जारी रही। सुबह घना कोहरा भी नजर आया। ठंडी हवाओं का यह दौर पूरे दिन रहेगा।
पहाड़ों पर हो रही बर्फीली हवाओं का पूरा असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है। आज गुरुवार का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री रह सकता है। दिन में धूप के निकलने के पूरे आसार है।
बीते कुछ दिनों से दस डिग्री से नीचे चल रहे न्यूनतम तापमान में और गिरावट के संकेत हैं। इसके पूर्व बुधवार को सुबह के घने कोहरे ने मेरठ समेत एनसीआर के शहरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। तकरीबन दस बजे कोहरा छटने और तेज धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी। मंगलवार को मेरठ का तापमान प्रदेश में सबसे कम छह डिग्री दर्ज किया गया।
दिल्ली में पारा पांच डिग्री से भी कम बिंदू पर चला गया है। दरअसल, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और बारिश का असर अब मैदानी क्षेत्रों में पड़ता नजर आ रहा है। दिन में ठंडी हवाएं चलीं, जिससे दिन में मेरठ में धूप निकलने के बावजूद मौसम हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और दिल्ली से भी सर्द रहा। मेरठ में मंगलवार को सुबह के समय हवाएं चलने के कारण यूं तो कोहरा नहीं रहा, लेकिन हवाओं ने शरीर को कंपा दिया