करण जौहर के बच्चों ने अब घर के बाथरूम का उड़ाया मजाक

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) पूरे देश में जारी लॉकडाउन के चलते फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपना ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों के साथ ही बिता रहे हैं। इस दौरान करण लगातार अपने बच्चों की मजेदार वीडियो शेयर कर रहे हैं जिनमें यश और रूही उनका अलग-अलग तरह से मजाक उड़ा रहे हैं। करण जौहर ने लॉकडाउन विद जौहर्स सीरीज में बच्चों के साथ अपना नया वीडियो शेयर किया है।

बच्चों ने बाथरूम को कहा यूजलेस: इस वीडियो में उनके जुड़वा बच्चे यश और रूही घर में मौजूद बाथरूम की बुराई करते नजर आ रहे हैं। पहले दोनों मिलकर करण के क्लोजेट सेक्शन की खिल्ली उड़ाते थे लेकिन अब दोनों बाथरूम तक पहुंच गए हैं। वीडियो में दोनों बच्चे बाथरूम में खड़े दिखाई देते हैं जहां एक बहुत बड़ा बाथटब दिखाई देता है।

रूही उस बाथटब को देखकर कहती है-यूजलेस जिसके बाद करण भी उनकी हां में हां मिलाते हुए कहते हैं-हां ये सच में यूजलेस है क्योंकि मैंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया. इसी बीच यश बाथटब के नल को छूते हैं तो करण उनसे पूछते हैं कि क्या कर रहे हो यश जिसका जवाब मिलता है, मैं दादा(बच्चे करण को इस नाम से बुलाता हूं) को धो रहा हूं।