नवाबों के शहर में लड़ेंगे पतंगों के पेंच, 128 टीम लेंगी हिस्सा, जानें लखनऊ में पतंगबाजी का इतिहास

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) नवाबों के शहर में नवाब आसफ़ुद्दौला ने पतंग उड़ाने का रिवाज़ शुरू किया था जो आज तक कायम है. कहते हैं कि जब नवाब साहब पेंच लड़ाने के लिए सभी के बीच उतरते थे तो सभी चेहरों पर नूर आ जाता था. तहजीब के इस शहर की पतंगे जैसे मानवर, लच्छेदार, तौकिया, दो पन्नी, चर खनिया, आड़ी, मझोली, सवा की तीन, पौना और गेंददार पूरे देश भर में अपनी अलग ही पहचान रखती हैं और काफी मशहूर भी हैं.

अब एक बार फिर से नवाब आसफ़ुद्दौला का दौर इस शहर में लौट कर आने वाला है क्योंकि इस शहर में सजने जा रहा है पतंगबाजों का अड्डा. जिसमें देश भर से लोग अपनी अपनी पतंगों को लेकर आएंगे और जमकर आसमान में पेंच लड़ाएंगे. आपको बता दें कि यहां पर ऑल इंडिया पतंग टूर्नामेंट होने जा रहा है जो 20 जनवरी से शुरू होगा.

128 टीम होंगी शामिल
आयोजक डंपी ने बताया कि इसमें देश की 128 टीम हिस्सा ले रही हैं. यह आयोजन लखनऊ के नादरगंज मैदान पर होगा. इस ऑल इंडिया पतंग टूर्नामेंट में दिल्ली से -8 मुरादाबाद-7, मेरठ-5, प्रयागराज -6, जयपुर -5, अलीगढ़- 2, शाहजहांपुर-2, बरेली-5, रामपुर-4, वाराणसी -4, कोलकाता-7, फैज़ाबाद-2, रायबरेली-2, मुंबई-2, बैंगलोर-1, आगरा-2 लखनऊ -64 सहित देशभर से 128 टीमें भाग लेंगी.

क्या है आयोजन का कारण?
प्रतियोगिता के आयोजन का कारण बताते हुए डंपी ने बताया कि यह हमारे लखनऊ की पारंपरिक धरोधर है. इसे जिंदा रखना यहां के लोगों की जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता नियमों के तहत तार वाली पतंगे किसी भी तरह से प्रयोग नहीं कर सकते और न ही प्रतिबंधित मांझे का प्रयोग कर सकते है. यह आयोजन सुबह दस बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे खत्म होगा.

इतना मिलेगा इनाम
आयोजक डंपी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता को एक लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी. दूसरे नंबर पर आने वाले विजेता को 51000 रुपए की धनराशि दी जाएगी. तीसरे नंबर के विजेता को 31000 रुपए की धनराशि दी जाएगी जबकि चौथे नंबर के विजेता को 21000 रुपए की धनराशि दी जाएगी.