किसान मंच व प्रधान प्रत्याशी के पति ने ग्रामीणों को बांटे मास्क व सेनिटाइजर

Lucknow

सरोजनीनगर, लखनऊ । किसान मंच के महासचिव ने पिपरसण्ड में ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर बांटा और कहा कि सभी लोग कोरो ना जैसी महामारी बीमारी से बचाव करे ।खुद बचे और दूसरो को भी बचाए ,

देश लॉकडाउन से भले ही अनलॉक हो गया हो पर अभी भी कोरोना का कहर जारी है। इसलिए सरकार भी अभी एहतियात बरतने की सलाह दे रही है। कोरोना से बचाव के साथ ही हमे अब अपना काम करना है। यह विचार किसान मंच के प्रदेश महासचिव शिव कुमार सिंह चौहान व उनके पुत्र मोहित सिंह ने ग्रामसभा पिपरसण्ड व रानी पुर में लोगों को मास्क व सेनेटाईजर वितरित करने के दौरान व्यक्त किये।

किसान मंच के महासचिव श्री चौहान व प्रधान प्रत्याशी के पति मोहित सिंह ने गुरुवार को पिपरसण्ड ग्रामसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाईजर वितरित किये। उन्होने ग्रामीणों को कोरोना को लेकर जागरुक भी किया। उन्होने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश के दौरान साफ तौर पर कहा था कि हम सब को मिलकर इस महामारी को हराना है और इसके लिए जब भी घर से निकलें तो मास्क जरुर लगायें ।

साथ ही एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें। उन्होने कहा कि जब तक इस महामारी का खतरा पूरी तरह से खत्म नही हो जाता। तब तक भीड़ भाड़ वाली जगहों में ना जायें। श्री चौहान ने ग्रामीणों से कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें व हर थोड़ी देर में अपने हाथ को साबुन या सेनेटाईजर से साफ करते रहें। उन्होने कहा कि अगर हम इन सावधानियों को बरतें तो इस संक्रमण की चपेट में आने से बच सकते हैं।