किसान मंच ने बंथरा के हरौनी कस्बे को कराया सेनीटाइज

Lucknow

 

लखनऊ। (किसान मंच) लाकडाउन के दौरान भी किसान मंच लगातार लोगों की मदद का काम कर रहा है चाहें वह गरीबों को भोजन व राशन सामग्री वितरण का कार्य हो य फिर लोगों को मास्क व सेनेटाईजर वितरण करने का। इसके अलावा किसान मंच अपने निजी खर्च पर दर्जनों गांवों का सेनेटाईजेशन भी करा चुका है।

किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बताया कि इस समय पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी का असर है और लोग सरकार के द्वारा जारी किये गये लाकडाउन का पालन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि यूपी सरकार लगातार गरीब व मजदूरों को त्वरित मदद पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रही है पर सरकार के साथ निजी संस्थाओं की भी जिम्मेदारी है कि वे भी ऐसे जरुरतमंदों को अपने आस पास मदद पहुचायें। श्री तिवारी ने बताया कि जब लाकडाउन का पहला चरण चल रहा था तब उन्होने सरोजनी नगर विकासखण्ड के एक दर्जन से अधिक गांवों का अपने निजी खर्च पर सेनेटाईजशन कराया था। उन्होने बताया कि इन क्षेत्रों में जरूरतमंदों को उनके द्वारा राशन सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी थी। इसी क्रम में शुक्रवार को  श्री तिवारी ने बंथरा कस्बे के हरौनी, लतीफ नगर में सेनेटाईजेशन कराया।

पूरे कस्बे का टैंकर की मदद से सेनेटाईशेजन कराया गया। हरौनी व लतीफ नगर के लोगो ने किसान मंच के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अभी तक यहां पर दवा का छिड़काव नही हुआ था और किसान मंच ने यहां का सेनेटाईजेशन करा कर लोगों को राहत देने का काम किया है। किसान मंच के अध्यक्ष ने कहा कि वे आगे भी लोगों की मदद का प्रयास करते रहेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरौनी अतुल सिंह माखन, मुनेन्द्र सिंह श्यामू, मोनू मिश्रा व किसान मंच के सदस्य नवीन तिवारी भी मौजूद रहे।