बारिश वओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान पर जताया दुख
सरोजनी नगर। मौसम के मिजाज में हो रहे लगातार बदलाव व बारिश एंव ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है,जिसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को फसलों के नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दे रखें हैं। बीजेपी के मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर के बाद अब किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने भी किसानों के नुकसान को लेकर चिन्ता जाहिर की है और कहा है कि वे भी इस संदर्भ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और राजधानी के किसानों को जल्द ही मुआवजा दिलवाने की मांग करेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में चल रहे संसद के सत्र में भाग लेने दिल्ली गये बीजेपी के मोहलाललगंज सांसद कौशल किशोर ने अभी एक दिन पूर्व ही किसानों के हुए नुकसान के सम्बन्ध में जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की बात कही थी और अब इस कड़ी में किसान मंच का भी नाम जुड़ गया है। किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पारुल तिवारी ने समय शहर के साथ बातचीत में कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर, मोहनलालगंज, मलिहाबाद व काकोरी समेत तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से बड़ी मात्रा में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
उन्होने कहा कि वे किसानों की मदद के लिए सदैव ही तत्पर रहते हैं और उनके इस नुकसान से उन्हे काफी दुख हुआ है। किसान नेता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी किसानों के नुकसान की भरपाई को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है और वे भी जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राजधानी के किसानों को जल्द ही मुआवजा दिलवाने की मांग करेंगे।
किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मिलने के लिए समय भी मांगा है।