किलोल प्रतियोगिता का पहला दिन सम्पन्न

Lucknow

लखनऊ। आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आर्यवीर किलोल -2020 का गुरुवार को शानदार आगाज हुआ। पहले दिन चेस, टेबल टेनिस, कैरम, टू डॉग वन बोन आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें हर हाउस से एक ​फीमेल और एक मेल खिला​ड़ी को जगह दी गई।

कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने बताया कि किलोल हमारे यहां किसी महोत्सव से कम नहीं हैं। बच्चे इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यह उत्सव हर साल मनाया जाता है, जिसमें इनडोर एवं आउटडोर दोनों तरह के खेलों का आयोजन किया जाता है। ऐसे आयोजनों से न सिर्फ शारीरिक रूप से बच्चे स्वस्थ होते हैं बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं।

इस बार आर्यवीर किलोल -2020 में आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी सीतापुर और आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी रायबरेली के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इसमें तरह-तरह के खेल जैसे क्रिकेट ,एथलेटिक्स ,बैटमिंटन , खो -खो , कबड्डी , क्रिकेट , कैरम ,शतरंज , टेबिल टेनिस , फुटबॉल, बॉलीबाल आदि गेम्स होते है।’

इस गेम्स की प्रतियोगिता आर्यकुल के चार हाउस तक्षशिला, उज्जैन, वल्लभी एवं नालंदा के बच्चों के बीच होती है। इस किलोल में पार्ट लेने के लिए कुछ दिन पहले ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी।