किलोल 2020: तक्षशिला और बल्लभी के बीच फाइनल आज

Lucknow UP

लखनऊ। बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप आॅफ कॉलेज में किलोल 2020 का शानदार आगाज हो चुका है। बुधवार को नालन्दा, तक्षशिला,उज्जैन और बल्लभी के छात्रों क्रिकेट मैच खेला गया। पहला मैच नालन्दा और तक्षशिला के बीच हुआ जिसमें तक्षशिला ने जीत हासिल की।

वहीं दूसरा मैच बल्लभी और उज्जैन के बीच हुआ, जिसमें बल्लभी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को तक्षशिला और बल्लभी के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। खो—खो प्रतियोगिता में फाइनल में पहुचने वाली टीम तक्षशिला एवं उज्जैन हैं। गुरुवार को इनके बीच फाइलन होगा।