किलोल 2018 का दूसरा दिन शानदार रहा

Game

20 व 21 फरवरी को होगी फाइनल प्रतियोगिता


(Arya tv)आर्यकुल ग्रुप आॅफ कालेज में किलोल 2018 का दूसरा सेमिफाइलन शानदार ढ़ग से सम्पन्न हुई । छात्र-छात्राओं द्वारा फूर्ती के साथ खो-खो और बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जिसमें बीफार्मा, एमफार्मा, एमबीए, बीजेएमसी, एमजेएमसी, बीटीसी के छात्र-छात्राओं ने खुल कर हिस्सा लिया। इसमें तक्षशिला हाउस, नालंदा हाउस, वल्लभी हाउस, उज्जैन हाउस के बीच स्पोर्ट प्रतियोगितांए सम्पन्न हुई।

खेल प्रबंध समिति की हेड अंकिता अग्रवाल ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता में छात्राओं के दल में तक्षशिला और वल्लभी हाउस के बीच हुआ जिसमें तक्षशिला ने बाजी मारी। दूसरी पारी छात्राओं के दल में उज्जैन व नालंदा हाउस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें नालंदा ने बाजी मारी। इसी तरह छात्र दल में तक्षशिला और उज्जैन के बीच हुआ जिसमें तक्षशिला ने बाजी मारी। दूसरी पारी में नालंदा व वल्लभी के हुआ खो-खो हुआ जिसमें नालंदा हाउस के छात्र दल ने बाजी मारी। दूसरी कड़ी में बैडमिंटन की शुरूआत में छात्राओं के दल में नालंदा व वल्लभी के बीच हुआ जिसमेें अंतिम परिणाम में वल्लभी हाउस ने बाजी मारी।

दूसरी पारी में उज्जैन व तक्षशिला हाउस के बीच हुआ जिसमें उज्जैन हाउस ने बाजी मारी। वहीं छात्र दल की बात करें तो नालंदा और उज्जैन के बीच सम्पन्न हुआ और अंतिम परिणाम में नालंदा हाउस ने बाजी मारी। दूसरी पारी में वल्लभी और तक्षशिला के बीच सम्पन्न हुआ जिसमें तक्षशिला हाउस ने बाजी मारी। एम्पायर टीम में अंकिता अग्रवाल,डाॅ.स्तुति वर्मा, प्रणव पाण्डेय,रश्मि सागर,सौरभ उपाध्याय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अन्त तक मैदान में डटे रहे।
प्रतियोगा के अन्त में प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने तक्षशिला हाउस, नालंदा हाउस, वल्लभी हाउस, उज्जैन हाउस को बधाई का पात्र बताया और कहा कि जीवन में जीत और हार दोनों का बहुत अधिक महत्व है इसको गहन्ता से समझने की जरूरत है। सबसे जरूरी खेलते रहना ही है जिससे हम जीवन में हमेशा आगे निकल सके।

किलोल प्रतियोगिता 2018  के  दूसरे दिन प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में एचआर हेड नेहा वर्मा, डाॅ.स्तुति वर्मा, एस.सी.तिवारी, आदित्य सिंह, डाॅ.नवनीत, डाॅ. शशंाक तिवारी, रवि पाठक, इं. सिद्धार्थ राजेन्द्र,सिद्धार्थ महन्ता,  डाॅ.रोहित मोहन,रश्मि सागर,संचालिका मिश्रा,निधि कुमारी, आकांक्षा श्रीवास्तव, आकांक्षा सिंह, प्रणव पाण्डेय,प्रदीप कुमार,शशांक मेहरोत्रा, हर्ष नारायण, रोहित वर्मा आदि का योगदान रहा।