स्‍कूल जा रही छात्रा को अपहरण​ करके कार में की हैवानियत, बनाया दिया विडियो

Meerut Zone UP

मेरठ (www.arya-tv.c0m) थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि विगत एक जनवरी को जब वह साईकल से कस्बा स्थित अपने स्कूल जा रही थी।

तभी रास्ते में थाना क्षेत्र स्थित गांव के बम्बे पर उसके ही गांव के कार सवार दो युवकों राजकुमार पुत्र रामवीर व कपिल पुत्र दया सिंह ने उसे कार के अंदर खींच लिया। कार सवार आरोपित युवक राजकुमार ने पीड़ित छात्रा के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया और दूसरे आरोपी कपिल ने इस घटना की वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।

यह है मामला

मेरठ एक गांव से स्कूल जा रही एक नाबालिग छात्रा को कार सवार उसके ही गांव के दो युवकों ने पहले उसे अंदर खीच लिया। और एक युवक ने दुष्कर्म किया और दूसरे ने वीडियो बनाई।

पीड़ित छात्रा ने तहरीर में यह भी बताया है कि कार के पास कुछ लोगों को आता देख दोनों आरोपी युवक उसके भाई को जान से मारने व वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार व एक आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है।