किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लॉन्च:सिंगल चार्ज में 528 KM तक की रेंज

# ## Technology

(www.arya-tv.com) किआ ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रासओवर किआ EV6 को लॉन्च कर दिया है। इसे 2 ट्रिम वर्जन GT लाइन RWD और GT लाइन AWD में लॉन्च किया गया है। इसके GT लाइन RWD वर्जन की कीमत 59.95 लाख रुपए (एक्सशोरूम) और GT लाइन AWD वर्जन की कीमत 64.95 रुपए (एक्सशोरूम) तय की गई है। कंपनी ने बताया इसकी 100 यूनिट पहले ही बिक चुकी हैं।

इस कार की बुकिंग 26 मई से ही शुरू हो गई थी। कार को 3 लाख रुपए के टोकन अमाउंट पर 12 शहरों की 15 चुनिंदा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता था। किआ EV6 को अब तक 355 प्री बुकिंग मिल चुकी हैं। अब नई बुकिंग सितंबर महीने से शुरू होगी।

सिंगल चार्ज में 528 किमी तक की रेंज
EV के साथ 77.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो कार के चारों व्हील को ताकत देता है और 321Bhp के साथ 605Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कम दमदार 58 किलोवाट-आर बैटरी पैक भी किआ EV6 को मिला है जो 170Bhp पावर और 350Nm पीक टॉर्क बनाता है।

RWD वर्जन में किआ EV6 में सिंगल मोटर मिलेगी, जो 226 bhp और 350 NM का टॉर्क जनरेट करेगी, जबकि AWD वर्जन में डुअल मोटर सेटअप मिलता है, ये दोनों इंजन में 320 bhp का आउटपुट और 650 Nm टार्क जनरेट होता है। दोनों वर्जन में 77.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में RWD पर 528 km और AWD वर्जन में 425 km का रेंज मिलेगा।

सेफ्टी के मामले में 5-स्टार रेटिंग
नई EV6 की बुकिंग से पहले ही इस कार का NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें EV6 ने 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। NCAP में Kia EV6 ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 38 में से 34.48 अंक हासिल करते हुए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की। वहीं चाइल्ड सेफ्टी की बात करें तो इस ईवी ने 49 में से 42.96 अंक हासिल किए हैं, वहीं सेफ्टी फीचर पर 88% पर रेट किया गया।

फीचर्स
किआ की इस नई कार में मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, लेन फॉलो असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग के साथ टकराव से बचाने के लिए रियर क्रॉस-ट्रैफिक, पार्किंग कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, 3D मॉडल के साथ रिवर्स सराउंड व्यू मॉनिटर और ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए है। इसमें एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी दिया गया है। यह ABS, BAS, ESC, हिल होल्ड असिस्ट, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट के साथ आती है।