खुर्रम नगर-पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर का उद्घाटन, लखनऊ की यातायात व्यवस्था होगी सुगम

Lucknow

लखनऊ, 14 फरवरी 2025 – लखनऊ शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए खुर्रम नगर-पॉलिटेक्निक चार लेन फ्लाईओवर का आज उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे।

फ्लाईओवर निर्माण के तहत खुर्रम नगर से पॉलिटेक्निक तक 3 किमी लंबा फ्लाईओवर 270 करोड़ रुपये की लागत से और मुंशी पुलिया से पॉलिटेक्निक तक 2 किमी लंबा फ्लाईओवर 170 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान 1028 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, जिनमें सड़क, पुल, यातायात सुधार और अधोसंरचना विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, कई सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में अधोसंरचना विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह फ्लाईओवर लखनऊ की जनता को यातायात जाम से राहत देगा और शहर की आधारभूत संरचना को मजबूत करेगा।

इस आयोजन में स्थानीय प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी मौजूद रहे।