अनन्या पांडे को आदित्य रॉय कपूर की ये बातें हैं बेहद पसंद, ‘खो गए हम कहां’ स्टार का बड़ा खुलासा

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)अनन्या पांडे इन दिनों काफी खुश दिखाई दे रहीं हैं। उनकी खुशियों की पहली वजह तो उनकी फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की सफलता है। लोगों को इस फिल्म में अनन्या का किरदार बेहद पंसद आया है। इसके अलावा वे अपनी निजी जिंदगी में भी काफी खुश हैं। पिछले दिनों लंदन से छुट्टियां मनाकर लौटीं अनन्या पांडे ने मीडिया से खुलकर बातें कीं। इस दौरान उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के बारे में भी कई खुलासे किए।
आदित्य से सीखना चाहेंगी ये बातें 
अनन्या पांडे ने अभी तक कहीं भी खुलकर इस बात को कबूल नहीं किया है कि वे और आदित्य रॉय कपूर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन कई मौकों पर दोनों ने खुल कर एक-दूसरे की तारीफ की है। गौरतलब है कि अनन्या पांडे लंदन में भी छुट्टियां मनाने उन्हीं के साथ गई थीं। मीडिया ने जब अनन्या से पूछा, आपको आदित्य की कौन सी बात सबसे ज्यादा पसंद है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘आदित्य में धैर्य बहुत है। वो हर चीज काफी-सोच समझकर करते हैं। उन्हें किसी भी बात कि जल्दी नहीं रहती है। मैं उनसे यह सीखना चाहती हूं।

अनन्या को पसंद है आदित्य का वर्क स्टाइल 
अनन्या आगे इंटरव्यू में कहती हैं, ‘आदित्य ने कभी भी फिल्मों को चुनने में कोई जल्दीबाजी नहीं दिखाई है। वे हमेशा वक्त लेकर अच्छी फिल्में ही करते हैं। अपने हर प्रोजेक्ट में आदित्य बेहद शिद्दत के साथ काम करते हैं। मुझे लगता है अगर उनमें धैर्य नहीं होता तो वे इतने अच्छे से अपने काम को अंजाम नहीं दे पाते।’

अनन्या और आदित्य का वर्कफ्रंट 
अनन्या पांडे के लिए 2023 काफी लकी रहा। अनन्या की दो फिल्में ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘खो गए हम कहां’ रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अनन्या की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे ‘कंट्रोल’ और ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’ में नजर आएंगी। वहीं आदित्य रॉय कपूर की बात करें तो उन्होंने वेब सीरीज ‘द नाईट मैनेजर’ में काम किया था। इस सीरीज में आदित्य के काम को काफी सराहा गया था। आने वाले दिनों में आदित्य अनुराग बासु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में दिखाई देंगे।