खालिस्तानी अमृतपाल मामले में अमेरिका देगा दखल, कमला हैरिस से मिला सिख वकील

# ## International

(www.arya-tv.com) खालिस्तानी समर्थक नेता और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को जेल से छुड़ाने के लिए अमेरिका में मुहिम शुरू हो गई है। अमेरिकी सिख वकील जसप्रीत सिंह ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मुलाकात कर मामले में दखल देने की मांग की है। जसप्रीत ने कहा कि उन्होंने इस केस का बड़ी ही डिटेल्ड में जांच की है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की गिरफ्तारी गलत है। ऐसे में अमृतपाल की रिहाई के लिए अमेरिकी सांसदों ने दबाव की योजना बनाई है।

वकील जसप्रीत सिंह ने कहा कि मैं दो-तीन महीनों में कमला हैरिस से दो बार मिला हूं। मैंने उनसे इमिग्रेशन के मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने मुझे अपने ऑफिस में आने का समय दिया था अब मैं उनसे 11 जून को मिलूंगा। जसप्रीत ने कहा कि वह नेवादा के सीनेटर जैकलिन शेरिल और रूगेन गैलेगो समेत कई सीनेटर्स से इस मामले में मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की प्रचंड जीत हुई है उनकी गिरफ्तारी मानवाधिकारों पर सवाल खड़े करती है।

एनएसए के तहत जेल में बंद है अमृतपाल

बता दें कि असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह खडूर साहिब लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुका है। उसने जेल से ही नाॅमिनेशन दाखिल किया था वहीं चुनाव लड़ने के लिए मांगी गई अंतरिम जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अमृतपाल ने इस सीट से कांग्रेस के कुलबीर सिंह को हरा दिया। अमृतपाल सिंह वारिस दे पंजाब नामक संगठन का प्रमुख है। उसे पंजाब पुलिस ने एनएसए के तहत मोगा में सरेंडर करने के बाद अरेस्ट किया था।

जसप्रीत ने कहा कि वे इस मामले में 20 से अधिक नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने भी मामले में संज्ञान लेने की की बात कही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका मानवीय मूल्यों पर महत्व देता है फिर चाहे वो घरेलू हो या अंतराष्ट्रीय। हमनें इस मामले को मानवाधिकार के नजरिए से अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाया है।